पुलिस ने बताया कि मालखाने में 200 कारें और 250 दोपहिया वाहन मौजूद थे। जो जलकर राख हो गए हैं।
450 Vehicles Kept At Police Yard Destroyed In Fire In Delhi’s Wazirabad
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में आज सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें वहां रखी चार पहिया और दो पहिया वाहन धूं- धूं कर जलने लगे। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक सब जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने बताया कि मालखाने में 200 कारें और 250 दोपहिया वाहन मौजूद थे। जो जलकर राख हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।