नागपुर में दिल दहला देने वाला मामला, मां-बेटी से बलात्कार, पैरोल पर जेल से छूटे उम्रकैद की सजा काट रहे हत्यारे ने वारदात को दिया अंजाम
Criminal, out on parole, arrested for raping woman, her daughter in Nagpur
नागपुर. हत्या के मामले में सजा भुगत रहे अपराधी ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. यह घटना जरीपटका थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने 43 वर्षीय पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ा गया आरोपी जरीपटका निवासी कुणाल भारत गोस्वामी (33) बताया गया.
कुणाल के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वर्ष 2014 में कुणाल और उसके साथियों ने मिलकर पप्पू काले नामक अपराधी की हत्या की थी. इस प्रकरण में न्यायालय ने कुणाल और उसके साथियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. पीड़ित महिला और कुणाल पड़ोसी थे. इसीलिए उनकी अच्छी पहचान थी. बीते वर्ष अप्रैल महीने में कुणाल पैरोल पर जेल से बाहर आया. वह महिला से मिलने उसके घर गया. डरा-धमकाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला की गैर हाजरी में भी वह उसके घर जाता था. इस दौरान उसने पीड़िता की 14 वर्षीय बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
कुणाल अपराधी होने के कारण पीड़ित किशोरी ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया. इसी महीने वह दोबारा जेल से पैरोल पर रिहा हुआ. महिला के घर जाकर दुष्कर्म किया. महिला की गैर हाजरी में बेटी के साथ जबरदस्ती की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और धमकाकर चला गया. पीड़ित किशोरी ने अपनी मां को जानकारी दी. कुणाल द्वारा पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी दी. महिला ने प्रकरण की शिकायत जरीपटका पुलिस से की.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. कुणाल के खिलाफ सेंधमारी, लोगों को धमकाने, हत्या सहित गंभीर मामले दर्ज होने के कारण कोई उसके खिलाफ शिकायत नहीं देता था. इसीलिए उसके हौसले बुलंद हो गए. पैरोल पर छूटने के बाद वह लगातार महिला को हवस का शिकार बना रहा था. बेटी से दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की.