इस जनसभा के दौरान जब मंच गिरा था तब पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ ही उनके पुत्र अरुण राजभर भी मंच पर बैठे हुए थे.
Stage Collapses During SBSP Rally In UP’s Sitapur, Party Chief OP Rajbhar Escapes Unhurt
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सुभासपा की सभा में एक हादसा हो गया है। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर सीतापुर में आयोजित पार्टी की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन इसी वक्त मंच टूट गया और नेता नीचे गिर गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर ओपी राजभर बैठे हैं, वह कुछ पढ़ रहे थे तभी मंच टूटा और पीछे की पंक्ति में खड़े नेता नीचे गिर गए।
मंच टूटने के बाद पीछे खड़े नेता गिर गए, हालांकि ओपी राजभर को कुछ समझ ही नहीं कि आखिरकार हुआ क्या? वह पीछे मुड़कर देखते दिखाई दे रहे हैं। मंच टूटने के बाद गिरे नेताओं को देखने के बाद ओपी राजभर के हावभाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
घटना के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर ओपी राजभर बैठे हुए हैं, मंच से एक नेता हुंकार भर रहे हैं। कई नेता एक एक कर ओपी राजभर से मुलाकात कर रहे हैं और पेर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि जैसे ही एक नेता ने ओपी राजभर का पैर छुआ और उनके हाथ एक कागज सौंपा, मंच टूट गया और पीछे खड़े लोग गिर पड़े।
घटना के बाद ओपी राजभर कन्फ्यूज हो गए कि आखिर हुआ क्या? पीछे मुड़कर देखा तो वहां खड़े लोग गायब थे। तब ओपी राजभर को पता चला कि मंच का एक हिस्सा टूट गया है। इसके बाद ओपी राजभर बिना किसी चिंता के कागज पढ़ने में व्यस्त हो गए।
इससे पहले ओपी राजभर ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा था कि वह वहां प्रधानमंत्री बनने गए थे लेकिन जब किसी ने स्वीकार नहीं किया तो वह वापस चले कि कम से कम मुख्यमंत्री का पद तो बचा रहे। गौरतलब है कि ओपी राजभर भी NDA में शामिल हो चुके हैं।