मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला से जूते के फीते बंधवाने के मामले में एसडीएम पर राज्य सकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं।
MP | Singrauli chitrangi sdm got the female employe to tie his shoe lace, suspended
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा महिला कर्मचारी से अपने जूते के फीते बंधवाने के मामले में को सीएम डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. साथ ही एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, चितरंगी के उत्कृष्ट विद्यालय में 22 जनवरी को श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें राज्य मंत्री राधा सिंह भी शामिल हुई थीं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद एसडीएम बाहर लोहे का एंगल पकड़कर खड़े हो गए और एक महिला कर्मचारी ने उनके जूते के फीते बांधे.
मामले को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ”सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं. हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.
बता दें कि एसडीएम द्वारा महिला कर्मचारी से जूते का फीता बंधवाने का वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है. इस पर एसडीएम असवन राम चिरावन ने सफाई दी है कि उनके पैर में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें महिला लिपिक से जूते के फीते बंधवाने पड़े. यह कर्मचारी उन्हीं के विभाग में लिपिक है. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.