सोनिपत के रिसॉर्ट में उज्बेक महिला और दिल्ली के युवक के अर्धनग्न शव मिले

admin

Uzbek woman, Delhi man found dead in Sonipat resort; semi-nude bodies recovered

Uzbek woman, Delhi man found dead in Sonipat resort; semi-nude bodies recovered
Uzbek woman, Delhi man found dead in Sonipat resort; semi-nude bodies recovered

शव रिसॉर्ट के एक कमरे में पाए गए जहां दोनों ने रविवार रात को चेक-इन किया था। सोमवार सुबह रिसॉर्ट स्टाफ ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुरुष का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था, जबकि लड़की बिस्तर पर मिली थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे।

Uzbek woman, Delhi man found dead in Sonipat resort; semi-nude bodies recovered

दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में ‘मेरा गांव मेरा देश’ नाम के एक रिसॉर्ट के कमरे में उज्बेकिस्तान की एक महिला और दिल्ली के एक व्यक्ति का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।

शव रिसॉर्ट के एक कमरे में पाए गए जहां दोनों ने रविवार रात को चेक-इन किया था। सोमवार सुबह रिसॉर्ट स्टाफ ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुरुष का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था, जबकि लड़की बिस्तर पर मिली थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे। एक अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

दोनोंं मृतक में से युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले हिमांशु (26) के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की अब्दुलेवा (32) के रूप में हुई है। हिमांशु का परिवार अस्पताल पहुंच गया है, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इस घटना से उसका परिवार सदमे में दिख रहा है।

वहीं उज्बेकिस्तान दूतावास को उज्बेकिस्तानी महिलाअब्दुलेवा की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उसका पासपोर्ट घटनास्थल से बरामद किया गया है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से बारीकी से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अब मृतकों के रिसॉर्ट आने से पहले और आने के बाद क्या-क्या हुआ, यह पता लगाने में जुट गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिजीत मुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्ठा, मोदी, मोहन भागवत, योगी बने यजमान

Life consecration took place in Abhijeet Muhurta, Modi, Mohan Bhagwat, Adityanath became the hosts
Life consecration took place in Abhijeet Muhurta, Modi, Mohan Bhagwat, Adityanath became the hosts

You May Like

error: Content is protected !!