देश के कई राज्यों में बीते एक महीने में संक्रमितों की संख्या में तेजी देखई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 10 राज्यों में पुष्टि की खबर है। इस वेरिएंट से केरल और गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
India | Covid scare again, 602 new cases in list 24 hours, 5 deaths
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,440 हो गई है।
इससे पहले मंगलवार को 573 नए मामले सामने आए थे। हरियाणा और कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 की वजह से भरत समेत दुनियाभर के कई देशों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है।
देश के कई राज्यों में बीते एक महीने में संक्रमितों की संख्या में तेजी देखई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 10 राज्यों में पुष्टि की खबर है। इस वेरिएंट से केरल और गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केरल में JN.1 से 133 और गोवा में 51 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।




