पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद, यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से रिहा

admin

Patna High Court grants bail To YouTuber Manish Kashyap

Patna High Court grants bail To YouTuber Manish Kashyap
Patna High Court grants bail To YouTuber Manish Kashyap

पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है। मनीष को बिहार की बेऊर जेल में रखा गया था। 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली है। मनीष को पहले तमिलनाडु ले जाया जाना था, मगर, पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया।

Patna High Court grants bail To YouTuber Manish Kashyap

पटना हाईकोर्ट (Patna highcourt) से सशर्त जमानत मिलने के बाद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) को रिहा कर दिया गया है. बता दें कि मनीष को बिहार की बेऊर जेल में रखा गया था. 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली है. मनीष को पहले तमिलनाडु ले जाया जाना था, मगर, पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया.

मनीष कश्यप ने पटना की बेऊर जेल से निकलते ही बिहार सरकार पर निशाना साधा. आजतक से बातचीत में Manish ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है. मनीष ने अपनी गाड़ी के आगे भारी भीड़ देखकर कहा कि यहां सभी को सुरक्षा मिल जाती है, लेकिन हमारे लिए रोड ही खाली करवा दीजिए. मनीष ने अपने आगे चल रहे लोगों से कहा कि आगे बढ़ने दीजिए, वर्ना ये लोग मुझ पर फिर कोई केस कर देंगे.

दरअसल, 12 मार्च 2023 को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति की ट्रेन में यात्रा करते हुए वीडियो अपलोड की गई थी, इसी मामले में मनीष के खिलाफ FIR हुई थी. मनीष पर आरोप लगाया गया था कि सार्वजनिक भावनाओं को भड़काया है. इसके लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की थी. इस केस में पटना हाईकोर्ट ने मनीष कश्यप को सशर्त नियमित जमानत दी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोहम्मद रफी की जन्मशती के उपलक्ष्य में पंजाब में बनाई जा रही 100 फीट ऊंची 'मीनार'

100-Feet Tall ‘Minar’ Coming Up In Punjab To Mark Mohammed Rafi’s Birth Centenary
100-Feet Tall ‘Minar’ Coming Up In Punjab To Mark Mohammed Rafi’s Birth Centenary

You May Like

error: Content is protected !!