मामला अतर्रा थाना इलाके का है। जमीन कब्जे को लेकर दो पक्ष तहसील पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए।
UP | Two groups clash over land dispute in Tehsil campus six injured, critical
उत्तर प्रदेश के बांदा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष तहसील परिसर में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो वकील भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह मामला अतर्रा थाना इलाके का है। जमीन कब्जे को लेकर दो पक्ष तहसील पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कानपुर और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।
आरोप है कि पुलिस के सामने पूरी घटना हुई लेकिन, पुलिस ने रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।