पश्चिम बंगाल के फरक्का में ट्रेन और ट्रक की टक्कर, एक डिब्बे में लगी आग

admin

Narrow Escape For Passengers As Train Collides With Truck In Bengal’s Farakka

Narrow Escape For Passengers As Train Collides With Truck In Bengal’s Farakka
Narrow Escape For Passengers As Train Collides With Truck In Bengal’s Farakka

टक्कर के कारण ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं।

Narrow Escape For Passengers As Train Collides With Truck In Bengal’s Farakka

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में क्रॉसिंग से गुजर रहे एक ट्रक से टकराने के बाद कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस के यात्री बाल-बाल बच गए। रेलवे सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार देर रात हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन करीब 15 यात्री घायल हो गए।

टक्कर के कारण ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। वरिष्ठ रेलवे और रेलवे सुरक्षा (आरपीएफ) तड़के ही खेल के लिए रवाना हो गए।

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के लोको-पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टक्कर से बचने की कोशिश की, लेक‍िन इससे दुर्घटना को पूरी तरह से टाला नहीं जा सका, इससे दुर्घटना की गंभीरता कम हो गई।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अगर लोको-पायलट सतर्क नहीं होता और इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाता तो दुर्घटना की गंभीरता और भी ज्यादा हो सकती थी। टक्कर के कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रेलवे ट्रैक भी। इससे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गईं।जहां कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, वहीं अन्य के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

हालांकि, रेलवे सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से वहां हालात सामान्य होने लगे हैं और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। सूत्रों ने कहा कि अप लाइन के माध्यम से सेवाएं फिर से शुरू करने में कुछ और समय लग सकता है। प्रभावित राधिकापुर एक्सप्रेस से यात्रा करने वालों के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैदराबाद: तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत

Two IAF pilots killed in Pilatus trainer aircraft crash in Hyderabad
Two IAF pilots killed in Pilatus trainer aircraft crash in Hyderabad

You May Like

error: Content is protected !!