Panauti Trending | “तेजस अब क्रैश हो जाएगा”, मोदी की तेजस सवारी पर बोले शांतनु सेन

admin

Panauti Trending | ‘Tejas will crash now’: TMC leader makes remarks to attack PM Modi after his sortie in indigenously built fighter jet

Panauti Trending | ‘Tejas will crash now’: TMC leader makes remarks to attack Modi
Panauti Trending | ‘Tejas will crash now’: TMC leader makes remarks to attack Modi

Panauti Trending | मोदी की तेजस उड़ान पर बोले TMC सांसद शांतनु सेन “तेजस अब क्रैश हो जाएगा”

Panauti Trending | ‘Tejas will crash now’: TMC leader makes remarks to attack PM Modi after his sortie in indigenously built fighter jet

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। पीएम मोदी के तेजस में उड़ान भरने के बाद विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है। बेंगलुरू में तेजस एयरक्रॉफ्ट में उड़ान भरने के बाद टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने बेहद शॉकिंग बयान दिया है।

सांसद शांतनु सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस में उड़ान भरी है। अब तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो जाएगा।

अपने विवादित बयान में शांतनु सेन ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से कंगना राणावत की फिल्म बॉक्स ऑफिस में पीट गई। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन साल तक कोई सेंचुरी नहीं बना सके और लंबे समय तक फ्लाप रहे। वर्ल्ड कप क्रिकेट में फाइनल में पीएम मोदी की मौजूदगी की वजह से भारत आस्ट्रेलिया से हार गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तेजस में सफर किया है। यह ऐसा समय है कि कहीं तेजस भी क्रैश न हो जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि तेजस भी अब क्रैश हो जाएगा।

बीजेपी ने टीएमसी पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को अपने सांसद को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। टीएमसी सांसद अपनी राजनीति में तेजस को क्रैश करने की इच्छा जता रहे हैं जिससे की पायलट की मौत जाएगी। टीएमसी का सेना विरोधी चेहरा इस बयान से सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश के प्रति थोड़ी भी भावना होगी तो वह अपने सांसद को पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर देंगी।

शनिवार को पीएम मोदी ने तेजस में उड़ान भरी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि उनको स्वदेशी क्षमताओं पर गर्व हुआ। तेजस में उड़ान भरने के बात पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

Weather took a turn in Uttarakhand, alert issued for rain, snowfall and hailstorm
Rain alert in these states of North India including Delhi, Punjab, UP, cold will return due to snowfall in the mountains

You May Like

error: Content is protected !!