मध्य प्रदेश: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

admin

MP: Patwari On Patrol To Stop Illegal Mining Crushed To Death By Sand Mafia In Shahdol

MP: Patwari On Patrol To Stop Illegal Mining Crushed To Death By Sand Mafia In Shahdol
MP: Patwari On Patrol To Stop Illegal Mining Crushed To Death By Sand Mafia In Shahdol

कमलनाथ ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है।

MP: Patwari On Patrol To Stop Illegal Mining Crushed To Death By Sand Mafia In Shahdol

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक रेत माफिया द्वारा पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मार डालने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य में बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला है।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के शहडोल जिले में पटवारी प्रसन्न सिंह शनिवार-रविवार की रात सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गए थे। उन्होंने रेत माफिया को अवैध खनन से रोका तो वह भड़क उठा और उसके ट्रैक्टर ने पटवारी को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर से कुचलने के बाद रेत माफिया मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने एक्स पर लिखा, “शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है।”

कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस जघन्य कांड के आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें सख्त सजा दिलाई जाए।

f

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र की जेलों में हनुमान चालिसा पढ़ेंगे कैदी

The Prisoners chant Hanuman Chalisa in upper jails
The Prisoners chant Hanuman Chalisa in upper jails

You May Like

error: Content is protected !!