च‍ित्रकूट में रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर, पांच की मौत, छह गंभीर

admin

Five Killed In Chitrakoot As Janrath Bus And Bolero Collide Head-On

Five Killed In Chitrakoot As Janrath Bus And Bolero Collide Head-On
Five Killed In Chitrakoot As Janrath Bus And Bolero Collide Head-On

च‍ित्रकूट में रोडवेज बस और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत ही गई, छह लोग गंभीर रूप से घायल

Five Killed In Chitrakoot As Janrath Bus And Bolero Collide Head-On

चित्रकूट। झांसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे रैपुरा थाना के बगरेही लालापुर के पास परिवहन विभाग की जनरथ बस और बोलेरो की आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई।

जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर और जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। मरने वालों व घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। बांदा से अयोध्या जा रही जनरथ बस मंगलवार की सुबह करीब पौने 11 बजे चित्रकूट से रवाना हुई थी। जैसे ही है बस रैपुरा थाना के बगरेही गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

नंबर के मुताबिक बोलोरो मध्य प्रदेश की बताई जा रही है जिसमें 11 लोग सवार थे। सभी को निकाल कर नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया। जबकि चार को जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो बच्चे और बोलेरो चालक भी शामिल है।

हादसे में बस में सवार सवारियों को भी मामूली रूप से चोट आई है। जिसमें एक यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की खबर मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि छह लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCERT की स्कूली किताबों में शामिल होंगे रामायण और महाभारत पर चैप्टर!

Ramayana, Mahabharata to be part of new NCERT syllabus!
Ramayana, Mahabharata to be part of new NCERT syllabus!

You May Like

error: Content is protected !!