केरल के पलक्कड़ के वल्लापुझा में ट्रेन नंबर 06474, नीलांबुर रोड-शोरानूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर मवेशी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। तीन ट्रेनें रद्द कर दी गईं और एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। ट्रैक से यातायात बहाल करने का काम चल रहा है।
Kerala | Nilambur Road-Shoranur Express Special Train Derails at Palakkad’s Vallapuzha After Hitting Cattle
रेलवे के लिए बुधवार का दिन हादसों से भरा हुआ रहा है। पहले यूपी के इटावा से गुजर रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई । वहीं इसके बाद समस्तीपुर में भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में गन पाउडर में आग लगने की घटना सामने आई। वहीं अब केरल में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना सामने आई है।
पलक्कड़ रेलवे डिवीजन पीआरओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 6474, नीलांबुर रोड-शोरानूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर मवेशी से टकराने के बाद पलक्कड़ के वल्लापुझा में पटरी से उतर गई।
रेलवे ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। तीन ट्रेनें रद्द कर दी गईं और एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। ट्रैक से यातायात बहाल करने का काम चल रहा है।