उत्तराखंड: हल्द्वानी में हादसा, टेंट हाउस के गोदाम में आग, 3 की मौत

admin

Uttarakhand | Horrific accident in Haldwani on Diwali night, fire in tent house warehouse, 3 dead

Uttarakhand | Horrific accident in Haldwani on Diwali night, fire in tent house warehouse, 3 dead
Uttarakhand | Horrific accident in Haldwani on Diwali night, fire in tent house warehouse, 3 dead

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है। यहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई, जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे।

Uttarakhand | Horrific accident in Haldwani on Diwali night, fire in tent house warehouse, 3 dead

हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना में टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है। यहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई, जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे। आग लगने के बाद कर्मचारी भाग नहीं पाए, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उधर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि घटना के बाद कमरे में छह लोग सोए हुए थे। आग लगने के बाद कमरे में लोगों को उठाने का प्रयास किया गया। यह सभी कुमाऊं टेंट हाउस के कर्मचारी थे। मरने वालों की पहचान कृष्णा, रोहित और रवींद्र के रूप में की गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैदराबाद: कैमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 की मौत, कई गंभीर

Hyderabad: 9 dead, several critical as fire breaks out in warehouse
Hyderabad: 9 dead, several critical as fire breaks out in warehouse

You May Like

error: Content is protected !!