गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूरत रेलवे स्टेशन पर दिवाली के मौके पर घर जाने के लिए दो दिनों से भारी भीड़ देखने
Gujarat | 1 killed several Fainted, dozens more injured in stampede at Surat railway station
देशभर में लोग दिवाली और छठ पर्व के लिए घर की ओर जा रहे हैं। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। इसी कड़ी में गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है, जिसमें भगदड़ मचने से 1 पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। वहीं चार-पांच लोग बेहोश-घायल बताएं जा रहे हैं, जिनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में चढ़ते समय भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। जबकि कई अन्य लोग बेहोश हो गए और घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान की गई।
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद सूरत की सांसद और राज्य रेल मंत्री दर्शना जरदोश घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं। वहीं घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कुछ लोग बेहोश हो गए।
दिवाली और छठ पर्व पर होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने की यह खास पहलFestival Special Train: दिवाली और छठ पर्व पर होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने की यह खास पहल
छपरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की मौत
भगदड़ का शिकार होने वाले मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो कि बिहार के छपरा का रहने वाला था और सूरत में जॉब कर रहा था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र के साथ ही एक महिला समेत अन्य तीन लोग भी भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए थे। मौके पर रेलवे पुलिस ने सभी को CPR देकर 108 एंबुलेंस से पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।