फिर आया भूकंप, 36 घंटे में दूसरी बार नेपाल से अफगानिस्तान तक हिली धरती

admin

Earthquake hits again from Nepal to Afghanistan for the second time in 36 hours

Earthquake hits again from Nepal to Afghanistan for the second time in 36 hours
Earthquake hits again from Nepal to Afghanistan for the second time in 36 hours

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई गई है। नेपाल से अफगानिस्तानी धरती हिली। हालांकि नेपाल में आए भूकंप का असर भारत में महसूस नहीं किया गया।

Earthquake hits again from Nepal to Afghanistan for the second time in 36 hours

नेपाल में 8 साल में आए सबसे भीषण भूकंप के दो दिन बाद एक बार फिर से धरती कांपी है। खबर है कि आज सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये भूकंप नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में आया था।

सुबह से आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार के भयानक भूकंप के बाद नेपाल की धरती लगातार कांप रही है।

कल दोपहर भी आया था भूकंप

बता दें कि भीषण तबाही लाने वाले शुक्रवार को आए भूकंप के एक दिन बाद कल फिर से नेपाल में 4.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था। शनिवार दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर जाजरकोट जिले में यह झटका दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप के बाद का झटका 4.2 तीव्रता का था और इसका केंद्र रामिदंडा था। यह झटका शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद महसूस किया गया था।

शुक्रवार को आए भूकंप में 157 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण देश के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यह नेपाल में 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप है। ये पश्चिमी नेपाल में 2015 के बाद आया सबसे भीषण भूकंप था। भूकंप के कारण हिमालयी देश के दूरदराज के इलाकों में सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा। भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 500 किमी उत्तर पश्चिम में जजरकोट जिले में था। भारत-नेपाल सीमा के नजदीक हिमालय की तलहटी में स्थित नेपालगंज काठमांडू की तुलना में भूकंप प्रभावित क्षेत्र के करीब है।

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

ना सिर्फ नेपाल बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में भी रात 1 बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया है। ये भूकंप अफ़ग़ानिस्तान के 328 किमी उत्तर पूर्व में स्थित फ़ैज़ाबाद में आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश एक बार फिर शर्मसार, इंसाफ नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश

Uttar Pradesh | Rape victim tried to commit suicide after not getting justice
Uttar Pradesh | Rape victim tried to commit suicide after not getting justice

You May Like

error: Content is protected !!