‘कम’ कपड़े पहनने पर उर्फी जावेद गिरफ्तार? जानें क्या है सच…

admin

Urfi Javed Arrested For Wearing Inappropriate Clothes?

Entertainment, Entertainment news, Urfi Javed,
Entertainment, Entertainment news, Urfi Javed,

Urfi Javed Arrested: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्फी एक रेस्टोरेंट के पास नजर आ रही हैं. इसी बीच पुलिस की एक गाड़ी आती है और अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को सबके सामने गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाती है. इस दौरान उर्फी पुलिसवालों से बहस करती भी देखी जी सकती हैं.

Urfi Javed Arrested For Wearing Inappropriate Clothes?

मुंबईः अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद लगातार विवादों में बनी रहती हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह हैं उनके कपड़े और दूसरा उनका बेबाक अंदाज. अब उर्फी का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उर्फी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अगर गिरफ्तार किया है तो किस जुर्म में. वीडियो में उर्फी एक रेस्टोरेंट के बाहर आती नजर आ रही हैं. इसी बीच दो मुंबई पुलिस की दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उर्फी से अपने साथ चलने को कहती हैं. इस पर उर्फी वजह पछने लगती हैं और रेस्टोरेंट के बाहर ही महिला पुलिस से बहस करने लगती हैं.

उर्फी जावेद का ये वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. साझा किए गए एक वीडियो में, उर्फी को सुबह कॉफी रन पर देखा जा सकता है, तभी कथित पुलिस अधिकारियों के एक समूह ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को हिरासत में ले लिया. वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती नजर आ रही है. जब उर्फी ने उनसे हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा, तो अधिकारी ने जवाब में पूछा, “इतने छोटे-छोटे कपड़े पहन कर कौन घूमता है?”

वीडियो में उर्फी जावेद को रेड बैकलेस टॉप और जींस पहने देखा जा सकता है. जब एक्ट्रेस फिर से पुलिसकर्मियों से उन्हें हिरासत में लिए जाने की वजह पूछती हैं तो पुलिसकर्मी बिना जवाब दिए उनसे गाड़ी में बैठने के लिए कहती हैं. दोनों महिला पुलिसकर्मी उर्फी को पकड़ती हैं और अपने साथ ले जाती हैं. हालांकि, अभी तक अभिनेत्री की गिरफ्तारी की वजह का पता नहीं चल पाया है.

उर्फी का वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर कुछ कन्फ्यूज लग रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मुझे तो प्रैंक लग रहा है.’ एक और ने लिखा- ‘लगता है ये मजाक कर रही है.’ बता दें, अपने फैशन सेंस और कपड़ों की च्वॉइस को लेकर अभिनेत्री कई बार विवादों में घिर चुकी हैं. पिछले महीने ही उर्फी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर लगा रेव पार्टी और सांपों की तस्करी का आरोप, FIR दर्ज

FIR Against Bigg Boss Winner Elvish Yadav For Hosting Rave Parties With Banned Snake Venom In Noida
FIR Against Bigg Boss Winner Elvish Yadav For Hosting Rave Parties With Banned Snake Venom In Noida

You May Like

error: Content is protected !!