उप्र: नहीं रुक रहे रेल हादसे, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस पटरी से उतरी
Suhaildev Express Train Derail At Prayagraj Station In UP
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात करीब नौ बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच चलती है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘‘ ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गये। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गये। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” उन्होंने कहा, ‘‘इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गई। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाएंगे।” सूत्रों के अनुसार यह घटना प्लेटफार्म नंबर छह पर हुई जब ट्रेन को हरा सिग्नल दिखाया गया था। एक सूत्र ने कहा, ‘‘डिब्बों के कुछ पहिए पटरी से उतर गए। कोई घायल नहीं हुआ है।”