लगभग 5,000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा: केजरीवाल

admin

MCD house passes proposal to regularise 5k sanitation workers

MCD house passes proposal to regularise 5k sanitation workers
MCD house passes proposal to regularise 5k sanitation workers

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा,” हमें जिस भी सरकार में और जहां पर भी मौका मिलेगा, वहां कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे.” उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से नगर निगम से अच्छी-अच्छी खबरें आ रही हैं.

MCD house passes proposal to regularise 5k sanitation workers

दिल्ली: MCD के 5000 सफाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्थायी करने जा रही है. ये ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.दिल्ली नगर निगम के करीब 5000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनवरी में नगर निगम (MCD Workers) में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब से अब तक सरकार 6494 सफाई कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारी यानी कि जिनकी नौकरी का कुछ नहीं पता, आज बुला लेते हैं लेकिन कल काम पर नहीं बुलाया जाता है. महीने में 15 दिन बुलाएंगे या 20 दिन तक बुलाएंगे, इसका कुछ भी नहीं पता और न ही छुट्टी का कुछ पता है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम में 15 सालों तक बीजेपी की सरकार थी, इस दौरान उसने सफाई कर्मचारियों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब से दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया है, तब से सफाई कर्मचारी बहुत खुश हैं.उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से 30,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा चुका है.

हम कच्चे कर्मचारियों को कर रहे पक्का-CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें जिस भी सरकार में और जहां पर भी मौका मिलेगा, वहां कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आपने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है तब से नगर निगम से अच्छी-अच्छी खबरें आ रही हैं. पहले केवल भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को तनख्वाह न मिलने की खबरें ही आया करती थीं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति की सुप्रीम कोर्ट ने सबरंग ट्रस्ट मामले में जमानत बरकरार रखी

Misappropriation of funds case: SC directs Teesta Setalvad, husband to cooperate with Gujarat Police
Misappropriation of funds case: SC directs Teesta Setalvad, husband to cooperate with Gujarat Police

You May Like

error: Content is protected !!