इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1,833 रुपये में मिलेगा, यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था।
Inflation Shock Before Diwali: LPG Cylinder Prices Surge
देश की जनता त्योहार के मौसम में एक तरफ प्याज की महंगाई से परेशान है। वहीं, महंगाई के मोर्चे पर जनता को दूसरा झटका लगा है। देश में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है। आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। थोड़ी राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सिलेंडर के दाम कितने बढ़े?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1,833 रुपये में मिलेगा, यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये थी। कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकने लगा है। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो इससे पहले 1898 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रही थी।
पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये बढ़ा दिए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को यानी अब एक बार फिर किमतों में इजाफा किया गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।