हांगझू एशियाई पैरा खेल: भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

admin

Indian shooter Avani Lekhara wins gold medal in women’s 10m air rifle event at Hangzhou Asian Para Games.

Indian shooter Avani Lekhara wins gold medal in women's 10m air rifle event at Hangzhou Asian Para Games.
Indian shooter Avani Lekhara wins gold

चीन के हांग्चो में खेले जा रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में अवनि लेखारा ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 249.6 अंक स्कोर किया।

Indian shooter Avani Lekhara wins gold medal in women’s 10m air rifle event at Hangzhou Asian Para Games.

चीन के हांग्चो में खेले जा रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी पदकों की बरसात कर रहे हैं। भारत की प्रसिद्ध निशानेबाज अवनि लेखारा ने आर2 10मीटर एयर राइफल स्टैंड एसएच 1 में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 249.6 अंक स्कोर किया। अवनि ने नया एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाया है। अन्य भारतीय पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल स्टैंडिंग में छठे स्थान पर रहीं।

कौन हैं अवनि लेखारा?

अवनि लेखारा भारत की प्रसिद्ध पैरा शूटर हैं। उनका जन्म नवंबर 2001 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था। वह 2012 में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं थीं। इसके बाद से उन्हें व्हीलचेयर पर बैठना पड़ रहा है। तमाम मुश्किलों के बाद भी अवनि का हौसला कम नहीं हुआ। उनके पिता ने भी खेलों के प्रति उन्हें खूब प्रोत्साहित किया। शुरुआत में उन्होंने तीरंदाजी की ट्रेनिंग की थी।

पूर्व ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा से प्रेरित होकर उन्होंने 2015 में शूटिंग करियर शुरू किया। अवनि ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ की थी। 2021 टोक्यो पैरालिंपिक में उनका करियर आसमान छू गया। वह पैरालिंपिक इतिहास में दो पदक (स्वर्ण, कांस्य) जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरालिंपियन बनीं। अवनि को पद्मश्री और खेल रत्न पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

एशियाई पैरा गेम्स 2023 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक

  • शैलेश कुमार (ऊंची कूद टी63)- गोल्ड
  • मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद टी63)- सिल्वर
  • गोविंदभाई रामसिंगभाई (ऊंची कूद टी63)-कांस्य
  • प्रणव सूरमा (क्लब थ्रो एफ51)- गोल्ड
  • धरमबीर (क्लब थ्रो एफ51)-सिल्वर
  • अमित कुमार (क्लब थ्रो एफ51)- कांस्य
  • प्राची यादव (महिला कैनो वीएल2)- सिल्वर
  • मोनू घनगास (पुरुष शॉट पुट एफ11) -कांस्य

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुंबई में इमारत में आग लगने से दो की दर्दनाक मौत, कई घायल

Two tragically killed, many injured in fire in building in Mumbai
Two tragically killed, many injured in fire in building in Mumbai

You May Like

error: Content is protected !!