नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरौला ने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया गया है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Plane crashes before landing in Nepal, pilot’s condition critical
नेपाल में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसका पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मनांग एयर का यह हेलीकॉप्टर सोलुखुंभू की ओर उड़ान भर रहा था लेकिन पहाड़ी क्षेत्र लोबुचे में हादसे का शिकार हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा आज सुबह-सुबह हुआ।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरौला ने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया गया है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि हेलिकॉप्टर के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। इससे पहले 11 जुलाई को सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में मनांग एयर हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी।