म्यांमार में विस्थापितों के कैंप पर हवाई हमाला, अब तक 29 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर घायल, बचाव कार्य जारी
Artillery Strike On Camp For Displaced People Kills 29 People In Myanmar
म्यांमार में विस्थापित लोगों के एक कैंप पर हवाई हमला किया गया है. काचिन में हुए इस हमले में 29 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
तख्तापलट के बाद से म्यांमार पर सेना का कब्जा है और बार-बार आरोप लग रहे हैं कि नागरिकों, विस्थापितों और सैन्य सरकार का विरोध करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे संघर्षों और हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.
काचिन मीडिया के मुताबिक, यह हमला सोमवार आधी रात को काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी द्वारा संचालित एक कैंप से कुछ दूरी पर किया गया है. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं लेकिन अभी तक उनकी पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि जिस अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वहां 29 लोगों की जान चली गई है.
‘सेना ने किया हमला’
दावा किया गया है कि सेना ने हवाई जहाज से बेहद शक्तिशाली बम गिराया है. बताया जा रहा है कि 59 लोग घायल हुए हैं. आपको बता दें कि जिस लाइजा इलाके में हमला हुआ है वह KIA की राजधानी है. सेना के साथ संघर्ष में KIA सबसे बड़ा समूह है. इस क्षेत्र में सेना के अत्याचारों के कारण हजारों लोग आज भी विस्थापन शिविरों में रहने को मजबूर हैं और ऐसे हमलों का शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से सेना ही सरकार चला रही है. ज्यादातर नेताओं को या तो जेल भेज दिया गया है या फिर नजरबंद कर दिया गया है.