एशियन गेम्स में भारत ने मेडल्स का शतक पूरा कर रचा इतिहास, मेडल टैली में चौथे नंबर पर

admin

Asian Games | India breaks new ground with century of medals and highest-ever rank on tally

Asian Games | India breaks new ground with century of medals and highest-ever rank on tally
Asian Games | India breaks new ground with century of medals and highest-ever rank on tally

भारत ने आर्चरी में सुबह दो स्वर्ण पदक जीते। साथ ही एक सिल्वर भी जीता। ओजस ने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर गोल्ड मेड जीत लिया।

Asian Games | India breaks new ground with century of medals and highest-ever rank on tally

एशियान गेम्स ने भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने 100 मेडल जीत लिए हैं। भारत की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया। 100 मेडल में 25 स्वर्ण पदक शामिल हैं। शनिवार सुबह अलग-अलग खेलों में टीम इंडिया ने मेडल की झड़ी लगा दी। शनिवार की सुबह टीम इंडिया तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले। इसके साथ ही एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के खाते में आया।

भारत ने आर्चरी में सुबह दो स्वर्ण पदक जीते। साथ ही एक सिल्वर भी जीता। ओजस ने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर गोल्ड मेड जीत लिया। इसके साथ ही अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला। इससे पहले ज्योति वेन्नन ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया। भारत को शनिवार को पहला मेडल अदिति ने दिलाया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाल दिया। ज्योति ने ओजस के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला।

भारत ने क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, जैवलिन और शूटिंग समेत तमाम खेलों में गोल्ड जीते हैं। भारत को ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) में गोल्ड दिलाया था। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जीत दर्ज कर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला ने ड्रेसेज टीम इवेंट गोल्ड जीता। मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता।

100 मेडल के साथ भारत फिलहाल मेडल टैली में चौथे नंबर पर है। लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है। चीन ने 356 मेडल जीते हैं। इसमें 188 गोल्ड, 105 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। जापान दूसरे नंबर पर है। जापान ने 47 गोल्ड के साथ 169 मेडल जीते हैं। वहीं, कोरिया तीसरे नंबर पर है। कोरिया ने 36 गोल्ड, 50 सिल्वर और 86 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसने कुल 172 मेडल जीते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 18 लोगों की मौत, 29 घायल

18 migrants killed, 29 injured after bus overturns in Mexico
18 migrants killed, 29 injured after bus overturns in Mexico

You May Like

error: Content is protected !!