नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा। धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।
Haryana: Earthquake of magnitude 2.6 hits Rohtak
हरियाणा में रविवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक और उसके आसपास की धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा। धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।
बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में 5 तारीख को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था। भूकंप का पहला झटका देर रात 12:27 बजे तो दूसरा झटका 1 बजकर 44 मिनट पर आ गया। यानि थोड़े से अंतराल के बाद दूसरी बार भूकंप आया। 12:27 बजे आए भूकंप का केंद्र गांव पोलंगी रहा और इसकी तीव्रता 2.6 रही तो वहीं 01:44 पर आए भूकंप का केंद्र गांव आसन रहा इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई।