सुलगता मणिपुर: इंटरनेट बहाल होते ही दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीर वायरल

admin

Manipur violence: Photos showing bodies of two missing students surface online

Manipur violence: Photos showing bodies of two missing students surface online
Manipur violence

सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दोनों छात्रों के लापता होने और उनकी हत्या करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Manipur violence: Photos showing bodies of two missing students surface online

हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद एक बार फिर वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वयरल ही रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र जुलाई के महीने में लापता हुए थे, जिनके शव बरामद किए गए हैं। लापता दोनों छात्रों की पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में की गई है।

दोनों छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बीच सरकार हरकत में आई है। दोनों शवों को लेकर सरकार का बयान आया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच पहले सीबीआई को सौंप दी गई है। सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई, 2023 से लापता दोनों छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। प्रदेश के लोगों की इच्छा के मुताबिक, यह मामला पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है।”

सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दोनों छात्रों के लापता होने और उनकी हत्या करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है। सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

राज्य की जनता को आश्वस्त करते हुए बयान में कहा गया है कि दोनों छात्रों की हत्या करने वालों के खिलाफ खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। बयान में कहा गया है कि सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बयान में सरकार ने राज्य के लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के भोगल इलाके में गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी

Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom in the Bhogal area of the national captial Delhi
Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom in the Bhogal area of the national captial Delhi

You May Like

error: Content is protected !!