कनाडा को अमेरिका ने दी थी निज्‍जर की हत्‍या में भारत का हाथ होने की खबर, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स

admin

U.S. provided Canada intelligence on Nijjar’s killing: New york times

U.S. provided Canada intelligence on Nijjar’s killing: New york times
U.S. provided Canada intelligence on Nijjar’s killing: NYT

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्‍जर की हत्‍या के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कनाडा की खुफिया एजेंसी को वह संदर्भ मुहैया कराया था जिससे कनाडा ने मामले में भारत के शामिल होने का निष्‍कर्ष निकाला।

U.S. provided Canada intelligence on Nijjar’s killing: New york times

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने जिस खुफिया सूचना के आधार पर खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, वह उसे अमेरिकी एजेंसियों ने उपलब्‍ध कराई थी। अखबार ने पश्चिमी सहयोगी देशों के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्‍जर की हत्‍या के बाद ”अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कनाडा की खुफिया एजेंसी को वह संदर्भ मुहैया कराया था जिससे कनाडा ने मामले में भारत के शामिल होने का निष्‍कर्ष निकाला।” अखबार से बात करने वाले दो सहयोगी देशों के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हत्‍या के बारे में ”सबसे पुख्‍ता सबूत” खुद कनाडा ने जुटाए थे।

यह रिपोर्ट कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन के दावों से मेल खाती है जिन्‍होंने कहा था कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ आरोप ”फाइव आईज सहयोगियों के बीच साझा खुफिया जानकारी” पर आधारित थे। फाइव आईज कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्‍ट्रलिया और न्‍यूजीलैंड का संयुक्‍त खुफिया नेटवर्क है। इसकी स्‍थापना 1946 में हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका को निज्‍जर की हत्‍या से पहले इस साजिश या इसमें भारत की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो उन्‍होंने सचेत करने की जिम्‍मेदारी के तहत ओटावा को तत्‍काल सूचित किया होता। अधिकारियों ने कहा कि कनाडाई अधिकारियों ने भी निज्‍जर को चेतावनी दी थी, लेकिन उसे यह नहीं बताया था कि वह भारत सरकार की साजिश में निशाने पर है।

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने मामले में ह्वाइट हाउस के प्रवक्‍ता से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्‍होंने कोई टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारी दोनों सहयोगी देशों के साथ संतुलन बनाकर चलना चाहते हैं और इसलिए इस हत्‍या पर बोलने से बच रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने भारत से निज्‍जर की हत्‍या के मामले में कनाडा के साथ सहयोग करने और ”जिम्‍मेदारी” सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की आम बैठक से इतर मीडिया से बात करते हुए ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका भारत और कनाडा दोनों के संपर्क में है। भारत के साथ उसके मधुर संबंध हैं और कनाडा एक करीबी सहयोगी है।

ब्लिंकेन ने कहा, ”हम जिम्‍मेदारी देखना चाहते हैं। यह जरूरी है कि जांच अपने हिसाब से चले और परिणाम निकले।” उन्‍होंने कहा कि कनाडा ने निज्‍जर की हत्‍या से जुड़े साक्ष्‍य ”कई सप्‍ताह पहले” भारत के साथ साझा किये थे। ट्रूडो के आरोप से भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों में खटास आ गई है। भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्‍कासित किया है और अपने नागरिकों के लिए यात्रा मशविरा जारी किया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

और कितने जोशीमठ? नैनीताल में 10 हजार घर खतरे की जद में, खतरे में आए मकानों पर लगे लाल निशान - अचानक कार्रवाई से लोगों में गुस्सा

After Joshimath, terror due to landslide in Nainital, red marks on houses in danger
After Joshimath, terror due to landslide in Nainital, red marks on houses in danger

You May Like

error: Content is protected !!