#हादसा | राधा जन्मोत्सव के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा में स्थित बरसाना मंदिर पहुंच रहे हैं। यहां दर्शन करने आए 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
Uttar Pradesh | Two devotees died due to suffocation due to pressure during Radha Janmotsav in Barsana
मथुरा में राधा जन्मोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक दर्शन करने के लिए आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। ये दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुई। मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है।
प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं।