कनाडा का भारत के खिलाफ फिर एक कदम, एडवायजरी जारी कर कहा ना जाएं जम्मू कश्मीर

admin

Canada advisory for its citizens travelling India , asks citizens not to visit J-K and Manipur

Canada advisory for its citizens travelling India , asks citizens not to visit J-K and Manipur
Canada advisory

कनाडा की सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। जिसमे कहा गया है कि भारत की यात्रा के दौरान वह जम्मू कश्मीर ना जाएं। क्योंकि यहां पर आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है।

Canada advisory for its citizens travelling India , asks citizens not to visit J-K and Manipur

भारत के खिलाफ कनाडा की सरकार ने एक बार फिर से कदम उठाया है। अब कनाडा की सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर एडवायजरी जारी की है। अपने नागरिकों को वहां नहीं जाने की सलाह दी है। बता दें कि पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की बात कही थी।

कनाडा की सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। जिसमे कहा गया है कि भारत की यात्रा के दौरान वह जम्मू कश्मीर ना जाएं। क्योंकि यहां पर आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है।

भारत के अलावा कनाडा की सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में सीमा से 10 किलोमीटर के इलाके में जाने से बचें, यहां पर लैंडमाइन हो सकती हैं। एडवायजरी में कहा गया है कि गुजरात, पंजाब और राजस्थान के जो इलाके पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं वहां जाने से बचें।

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। इसके बाद कनाडा की सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को भी बर्खास्त कर दिया था। वहीं भारत की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दून के DBS विद्यालय में रैगिंग के नाम पर छात्र को जमकर पीटा विरोध में देर रात छात्रों ने की तोड़फोड़

Uttarakhand | Uproar over ragging in DBS school of Doon, students vandalized late night
Uttarakhand | Uproar over ragging in DBS school of Doon, students vandalized late night

You May Like

error: Content is protected !!