भाजपा दफ्तर में G20 के जश्न पर पवन खेड़ा बोले- ‘शहादत वाले दिन, बादशाह के लिए जश्न

admin

On the celebration of G20 in BJP office, Pawan Kheda said – ‘On the day of martyrdom, celebration for the king’

On the celebration of G20 in BJP office, Pawan Kheda said - 'On the day of martyrdom, celebration for the king'
Pawan Khed – Modi

पवन खेड़ा ने कहा, “आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं, उसी समय बीजेपी हेड क्वार्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।”

On the celebration of G20 in BJP office, Pawan Kheda said – ‘On the day of martyrdom, celebration for the king’

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं, उसी समय बीजेपी हेड क्वार्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।”

दरअसल अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडेंट मेजर आशीष धनौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं। जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे बहादुर सेना कर्मियों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के बहादुरों सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनकी शहादत से बेहद दुखी हैं। शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।” उन्होंने कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।”

वहीं राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारी सेना के दो अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की शहादत की खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में, मैं शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत की रक्षा के लिए उनके बलिदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में आज कहां होगी बारिश? उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, कहाँ अलर्ट, जानें...

Where will it rain in the country today? where is the alert?
Rain havoc will continue in Uttarakhand, heavy rain alert in 7 districts till September 24

You May Like

error: Content is protected !!