लीबिया में समुद्री तूफान का कहर, समुद्र में बहे 5 हजार लोग, अब तक 2000 की मौत

admin

Storm Daniel has continued to wreak havoc, leaving as many as 2,000 dead in Libya

Storm Daniel has continued to wreak havoc, leaving as many as 2,000 dead in Libya
Storm Daniel in Libya

लीबिया में समुद्री तूफान के बाद डर्ना शहर के दो बांध टूट गए, जिसके बाद बेहद तेजी से पानी शहर में घुस आया और सब कुछ अपने साथ समुद्र में बहाकर ले गया. इस घटना में दो हजार से ज्‍यादा लोगों के मरने की आशंका जताई गई है.

Storm Daniel has continued to wreak havoc, leaving as many as 2,000 dead in Libya

उत्‍तरी अफ्रीका का देश लीबिया इस वक्‍त भयंकर बाढ़ की चपेट में है. समुद्री तूफान डैनियल के उत्‍पात के बाद दो बांध टूटने से लीबिया के शहर डर्ना में हालत बद से बदतर हो चुके हैं. न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक लीबिया में आई बाढ़ के चलते दो हजार से ज्‍यादा लोगों के मरने की आशंका है. करीब पांच से छह हजार लोगों के लापता होने की सूचना है. अल जजीरा न्‍यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि तूफान के चलते पहाड़ों से घिरे डर्ना शहर के दो बांध टूट गए हैं. बांध टूटने से करीब 330 लाख क्यूबिक मीटर पानी शहर के अंदर घुस गया, जिसने यह तबाही मची.

पूर्वी लीबिया के कंट्रोल वाली लीबियाई राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता अहमद मिस्मारी ने एक टीवी चैनल से कहा कि डर्ना के ऊपर बने बांधों के ढहने से लोग बहकर समुद्र में समा गए. लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने सोमवार को टीवी चैनल अल-मसर से बातचीत के दौरान घटना की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि पूर्वी शहर डर्ना में इस तूफान के चलते 2,000 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हजारों लोग लापता हैं.

सरकारी की तरफ से डर्ना को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने इस आपदा के बारे में सऊदी अरब के न्‍यूज चैनल अल-अरबिया को कहा था कि डर्ना में बाढ़ से 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा कि लोग सोमवार सुबह सो रहे थे. इसी बीच तेज गति से आया पानी उनके घरों में घुस गया. पानी का स्‍तर 10 फीट ऊंचा था. पूर्वी लीबिया की संसद में इस घटना के बाद तीन दिन का मौन रखा गया है.

यूनाइटेड नेशन की तरफ से इसपर कहा गया कि प्रभावित लोगों को उचित मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. कतर की तरफ से लीबिया में राहत का सामना भेजा गया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने पैगंबर मोहम्मद साहब को बताया मर्यादा पुरुषोत्तम, भाजपा बोली 'नितीश करें कार्यवाही'

Prophet Muhammad was 'Maryada Purushottam': Bihar minister's comment sparks row
Bihar Education Minister compared Ramcharitmanas with potassium cyanide

You May Like

error: Content is protected !!