#देखें_वीडियो | उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ देर रात से बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
#WATCH_VIDEO UP | Heavy rain lashes Lucknow, waterlogging in multiple areas
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ देर रात से बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीएम ने 11 सितंबर सोमवार के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए है। जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग ने पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है। जिलाधिकारी के आदेश की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है।




