अमरमणि त्रिपाठी करा सकते हैं मेरी हत्या, आ रहे धमकी भरे फोन – मधुमिता की बहन निधि का दावा

admin

Madhumita’s sister Nidhi said – Amarmani can get me killed, the shooter is preparing a plan

Madhumita’s sister Nidhi said – Amarmani can get me killed, the shooter is preparing a plan
Madhumita murder case

निधि शुक्ला का आरोप है कि 24 अगस्त को उनके पास छह बार धमकी भरा फोन आया था। एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि मधुमिता की हत्या करने वाला शूटर संतोष राय पैरोल पर जेल से बाहर है। अप्रैल में वह लखीमपुर खीरी आया था और कई बदमाशों से मिला भी था।

Madhumita’s sister Nidhi said – Amarmani can get me killed, the shooter is preparing a plan

मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने एक बार फिर जान का खतरा जताया है। उन्होंने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निधि शुक्ला ने एसएसपी गोरखपुर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पैरोल पर छूटने के बाद से ही पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि के इशारे पर संतोष राय हत्या की योजना बना रहा है।

निधि शुक्ला का आरोप है कि 24 अगस्त को उनके पास छह बार धमकी भरा फोन आया था। एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि मधुमिता की हत्या करने वाला शूटर संतोष राय पैरोल पर जेल से बाहर है। अप्रैल में वह लखीमपुर खीरी आया था और कई बदमाशों से मिला भी था। ऐसे में उसकी हत्या की योजना बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की रिहा चुकी हैं। कवियित्री मधुमिता शुक्‍ला के हत्या के मामले में 24 अक्टूबर 2007 को देहरादून की विशेष अदालत ने अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 18 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने लोअर कोर्ट की सजा को बरकरार रखा था। 13 मई 2022 को मधुमणि की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अच्छे बर्ताव के चलते सजा में माफी को लेकर दया याचिका दायर की गई थी। 21 नवंबर 2022 को रिहाई का आदेश दिया गया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन

Arun Kumar Sinha, the Director of the Special Protection Group (SPG), passed away at a hospital in Gurugram
Arun Kumar Sinha, the Director of the Special Protection Group (SPG), passed away at a hospital in Gurugram
error: Content is protected !!