देश में आज से बदल जाएंगे कई नियम, पड़ेगा सीधे आपकी जेब पर असर, जानें…

admin

Several rules will change in the country from today, will directly effect on your pocket, know everything…

Several rules will change in the country from today, will directly effect on your pocket, know everything...

आधार अपडेट से लेकर डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी, क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट जैसे कई नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

Several rules will change in the country from today, will directly effect on your pocket, know everything…

आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कई बदलाव हो रहे हैं, जो सीधे आपके जीवन और जेब पर असर पड़ने वाला है। इसमें आधार अपडेट से लेकर डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी, क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट जैसे कई नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव

एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1 सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कुछ ट्रांजेक्शन पर अब मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वालों को डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड धारकों को सालाना फीस भी देनी होगी।

2,000 रुपए के नोटों का एक्सचेंज

30 सितंबर 2000 रुपए की नोटों को बैंक में बदलने या वापस करने की लास्ट डेट है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोट उस दिन के बाद भी लीगल टेंडर की तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।ं

क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव

एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1 सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कुछ ट्रांजेक्शन पर अब मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वालों को डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड धारकों को सालाना फीस भी देनी होगी।

2,000 रुपए के नोटों का एक्सचेंज

30 सितंबर 2000 रुपए की नोटों को बैंक में बदलने या वापस करने की लास्ट डेट है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोट उस दिन के बाद भी लीगल टेंडर की तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

फ्री आधार कार्ड अपडेट

UIDAI के अनुसार आधार यूजर्स फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर 2023 है। आप ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं, वहीं आधार केंद्र में जाकर अपडेट करने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा।

म्युचुअल फंड के नियमों में बदलाव

सेबी (SEBI) ने म्युचुअल फंड योजना के डायरेक्ट स्कीम के लिए एक नियामक ढांचा पेश किया है। यह नियम आज से लागू होंगे। इसमें म्युचुअ फंड से व्यापार करने में काफी आसानी होगी।

डीमैट नॉमिनेशन

अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को 30 सितंबर के बाद सेबी की ओर से निष्क्रिय किया जा सकता है।

पैन और आधार लिंक करने का आखिरी मौका

पैन और आधार कार्ड लिंक करने के मामले में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर कोई नागरिक इस महीने के आखिर तक पैन-आधार को लिंक नहीं करता है तो सितंबर महीने के बाद यानी एक अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड निष्क्रय हो जाएगा। अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट पर भी पड़ेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह पेंडिंपें डिंग काम जल्दी से जल्दी निपटा लें।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश में महिला के साथ फिर बर्बरता, सड़क पर पड़ा रहा मासूम माँ को लाठी से पीटते और घसीटते रहे

Madhya Pradesh | Woman dragged, kicked in public as infant lay on ground
Madhya Pradesh | Woman dragged, kicked in public as infant lay on ground

You May Like

error: Content is protected !!