बैंक ने आज अपने एक बयान में कहा कि अभिनेता सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी नोटिस को वापस ले लिया है।
Bank of Baroda withdraws auction notice for Sunny Deol’s Juhu Bungalow
अभिनेता सनी देओल के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। अब सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने नीलाम करने वाला नोटिस को वापस ले लिया है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने आज अपने एक बयान में कहा कि अभिनेता सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी नोटिस को वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि रविवार को बैंक ने अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम से कर्ज नहीं चुकाने के कारण बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। बैंक ने कहा था कि 25 सितंबर को इसकी नीलामी की जाएगी। सनी देओल पर बैंक का करीब 56 करोड़ रुपये का बकाया है।
बैंक के अनुसार, जिस संपत्ति को ई-नीलामी में रखा गया था, वह 599.44 वर्ग मीटर है और यह मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सनी विला के नाम से मशहूर है। बैंक के नोटिस में सनी देओल को उधारकर्ता/गारंटर बताया गया था और अन्य गारंटर धर्मेंद्र सिंह देओल और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड था।




