#हादसा | जियो न्यूज़ ने एक चिकित्सा अधीक्षक के हवाले से बताया कि घायलों को पिंडी भट्टियन और फैसलाबाद अस्पताल ले जाया गया।
#Accident | 16 Dead In Pakistan As Bus Drives Into Truck Carrying Diesel, Bursts In Flames
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। पिंडी भट्टियां इलाके में रविवार सुबह एक बस डीजल ले जा रही पिकअप वैन से टकरा गई। भीषण टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
जियो न्यूज़ ने एक चिकित्सा अधीक्षक के हवाले से बताया कि घायलों को पिंडी भट्टियन और फैसलाबाद अस्पताल ले जाया गया। बचाव अधिकारियों के अनुसार, बस कराची से इस्लामाबाद की ओर जा रही थी। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) फहद ने कहा कि शवों को बस से निकाल लिया गया है और डीएनए परीक्षण से उनकी पहचान की जाएगी।