कंगना ने संजय लीला Bhansali को बताया ‘भगवान’, जानें क्या-क्या कहा?

admin

Kangana Ranaut calls Sanjay Leela Bhansali ‘living God’, most genuine artist in film industry: He minds his business

Kangana Ranaut calls Sanjay Leela Bhansali ‘living God'
Kangana Ranaut calls Sanjay Leela Bhansali ‘living God’

कंगना रनौत ने कहा कि एक कलाकार के रूप में मैं संजय लीला भंसाली की गहराई से प्रशंसा करती हूं, वह कभी भी सफलता या महिमा का दिखावा नहीं करते।

Kangana Ranaut calls Sanjay Leela Bhansali ‘living God’, most genuine artist in film industry: He minds his business

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं तो अब हाल ही में उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की प्रशंसा की है और उन्हें ‘भगवान और लीजेंड’ कहा। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि कैसे वह फिल्म निर्माता द्वारा दी गई भूमिकाएं और नंबर नहीं ले सकीं।

अभिनेत्री ने लिखा: “एक कलाकार के रूप में मैं संजय लीला भंसाली की गहराई से प्रशंसा करती हूं, वह कभी भी सफलता या महिमा का दिखावा नहीं करते… वह इस समय फिल्म उद्योग में रहने वाले सबसे सच्चे कलाकार हैं… मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानती जो सिनेमा से इतना प्यार करता हो और अपने जुनून से इतना प्रेरित हो… सबसे बढ़कर वह अपने काम से काम रखते है, वह लीजेंड है… मैं सिर्फ संजय सर से प्यार करती हूं… प्यार।”

उन्हें ‘भगवान’ कहते हुए उन्होंने कहा, “सालों से एसएलबी प्रोडक्शन द्वारा मुझे कुछ सॉन्ग/रोल ऑफर किए गए, किसी न किसी कारण से मैं उन्हें नहीं कर सकी, आज भी अगर मैं उन्हें देखना चाहती हूं या उनके साथ बातचीत करने के लिए उनके घर जाना चाहती हूं, तो वह मेरे सामने लिविंग गॉड की तरह बैठे हैं और धीरे-धीरे मुस्कुरा रहे हैं, अपनी आंखों से दया और प्रशंसा की बारिश कर रहे हैं, कम शब्दों में बोलने वाले एसएलबी जी अद्भुत हैं।”

यह 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान था, जब एक्ट्रेस ने साझा किया था कि फिल्म निर्माता ने उन्हें ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ में एक सॉन्ग की पेशकश की थी, लेकिन वह काम नहीं कर सकी। इसपर उन्होंने अफसोस जाहिर किया।

कंगना जल्द ही अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ लेकर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं और इमरजेंसी के दौर को दिखाएंगी। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएगी, जो 2005 में आई तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की अगली किस्त है। इसके अलावा उनके पास नोटी बिनोदिनी की बायोपिक और ‘तेजस’ भी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आधार धारकों को UIDAI ने किया अलर्ट, ईमेल या Whatsapp पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स तो...

UIDAI Warns Users Not To Share Documents To Update Aadhaar Card Through E-Mail, WhatsApp
UIDAI Warns Users Not To Share Documents To Update Aadhaar Card Through E-Mail, WhatsApp

You May Like

error: Content is protected !!