बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Four accused in Araria Journalist murder case arrested
Murder of Journalist in Araria | 8 people named accused. 4 of the accused namely Vipin Yadav, Bhavesh Yadav, Ashish Yadav and Umesh Yadav have been arrested. 2 accused Rupesh Yadav and Kranti Yadav are in Araria jail and the Police are taking them on remand
बिहार के अररिया के रंजीगंज इलाके में घर में घुसकर पत्रकार की हत्या करने के मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले प्रेस से बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया था कि हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
ये है पूरा मामला
बिहार के अररिया के रानीगंज इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वे दरवाजा खोलकर घर बाहर निकले, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
दो साल पहले विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे। आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने की वजह से बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया होगा।