सोशल मीडिया पर लोगों ने गाजियाबाद नगर निगम से पूछा कि जब बीते दिनों भी अव्यवस्था दिखी तो उससे सीख क्यों नहीं ली गई? नगर निगम लाखों रुपये का पेमेंट ठेकेदार को करता है और नतीजा सड़क पर तालाब के रूप में सामने आता है।
Two hours of rain in Ghaziabad exposed the municipal corporation, many areas submerged, roads changed into ponds
उत्तर प्रदेश के गाजियाबादा में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी बीच दो घंटे बारिश हो गई, जिससे नगर निगम की पोल खुल गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। एक तो पहले से सड़कों में गड्ढे और ऊपर से जलजमाव से कई लोग हादसे का शिकार हुए।
बारिश के बाद अर्थला मेट्रो स्टेशन, लोनी समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव हुआ है और सड़कें तालाब बन गई हैं। गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोनी इलाके की भी कई वीडियो सामने आई है। जिनमें सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बड़ी संख्या में लोग नगर निगम की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने गाजियाबाद नगर निगम से पूछा कि जब बीते दिनों भी अव्यवस्था दिखी तो उससे सीख क्यों नहीं ली गई? नगर निगम लाखों रुपये का पेमेंट ठेकेदार को करता है और नतीजा सड़क पर तालाब के रूप में सामने आता है।
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली समेत एनसीआर में हुई लगातार भारी बारिश से गाजियाबाद की सड़कों का बुरा हाल हो गया था। गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों और रिहायशी सोसायटी में कमर तक पानी भर गया था। सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई थीं। उस समय भी लोगों ने नगर निगम से सफाई व्यवस्था पर सवाल पूछे थे। लेकिन साफ है कि निगम ने कोई सबक नहीं लिया।




