एनडीए की सहयोगी पार्टी MNF के सांसद लोरहो पफोज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि मणिपुर पर बोलने से हमें रोका गया, हमारे हाथ बांध दिए गए।
‘Our hands were tied, we were stopped from speaking on Manipur issue’, BJP ally NPF
मणिपुर मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी दल नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सांसद ने बड़ा बयान दिया है। एनपीएफ के सांसद लोरहो पफोज ने कहा कि उन्हें मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलने से रोका गया। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ बंधे हैं, मुझे मणिपुर मुद्दे पर बोलने से रोका जा रहा है।
लोरहो पफोज ने कहा कि बीजेपी के सहयोगी दल होने के नाते उच्च अधिकारियों ने हमें बोलने से रोक दिया है। हमारे हाथ बांध दिए गए हैं। मणिपुर पर बोलने से हमें रोका गया है। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर पर बोलना चाहते थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी।
राहुल गांधी की तारीफ की उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी के आदेशों का पालन करना पड़ता है। बीजेपी ने जिस तरह से मणिपुर मुद्दे को हैंडल किया है, वो गलत है। एनपीएफ सांसद ने राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे विपरीत खेमे से हैं, जिस तरह उन्होंने मणिपुर का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की उससे मैं काफी प्रभावित हुआ।
वहीं, एनपीएफ सांसद के बयान के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने लोगों के लिए बोलने की जरूरत है। इसलिए मैं बोलना चाहता हूं। लेकिन मेरे हाथ बांध दिए गए हैं। मुझे बोलने से रोका गया है।
बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी है। विपक्ष लगातार सरकार से मणिपुर मु्द्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई। विपक्षी दल इसको लेकर राज्यसभा से वॉकआउट भी कर चुके हैं। कांग्रेस ने मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग की।




