उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार से चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक की बहन आएशा नूरी की याचिका पर भी नोटिस जारी कर यूपी सरकार से जवाब मांगा है।
Supreme Court pulls up Yogi Govt. over Atiq Ahmad’s killing, seeks status report on 183 ‘police encounters’
उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से 2017 से अब तक हुई 183 मुठभेड़ों का ब्योरा मांगा है। कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि एनकाउंटर की निगरानी की क्या व्यवस्था है ? क्या एनकाउंटर में NHRC और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया गया?
यूपी सरकार से चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक की बहन आएशा नूरी की याचिका पर भी नोटिस जारी कर यूपी सरकार से जवाब मांगा है।
सुनवाई के दौरान जस्टिस ने कहा कि चिंता की बात है कि जेल में घटनाएं क्यों हो रही हैं।न्यायिक हिरासत में भी घटनाएं हो रही हैं। ऐसा होने पर लोगों के विश्वास को कमजोर करता है।हम यहां जांच के लिए नहीं हैं, लेकिन जानना चाहते हैं कि कोई सिस्टम है या नहीं। ऐसा क्यों हो रहा है?