कमलनाथ ने कहा कि असल में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को इतना कमजोर कर दिया है कि हर किसी को लगता है कि वह मध्य प्रदेश के आदिवासी पर अत्याचार कर सकता है और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
Bhopal | 15 Tribals From Anuppur Beaten In Rajkot, Gujarat; Congress Mounts Attack
गुजरात के राजकोट में एक कंपनी संचालक द्वारा चोरी का आरोप लगाकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे आदिवासियों की अस्मिता पर हमला करार देते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है।
गुजरात से अनूपपुर पहुंचे आदिवासी युवकों ने बताया कि राजकोट में जिस कंपनी में वे काम करते थे, उसके मालिक ने चोरी का इल्जाम लगाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। इन्हें बंधक बनाकर रखा गया। इस घटना में चार युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। आदिवासी युवकों पर दबाव बनाने के लिए कंपनी ने उनके आधार कार्ड और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 आदिवासी युवकों को गुजरात के राजकोट में प्रताड़ित कर यातनाएं दिए जाने का मामला सामने आया है। यह भी जानकारी मिली है कि गुजरात पुलिस ने आदिवासी युवकों को पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दबाव बनाकर दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया। जहां आदिवासी समुदाय को न्याय मिलना चाहिए था, वहां पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल करके जबरन का राजीनामा कराया गया।
कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहता हूं कि इन आदिवासी युवकों के साथ किए गए इस बेरहमीपूर्ण व्यवहार पर क्या उन्होंने अब तक कोई कार्यवाही की है? असल में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को इतना कमजोर कर दिया है कि हर किसी को लगता है कि वह मध्य प्रदेश के आदिवासी पर अत्याचार कर सकता है और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दूसरे राज्य में मध्य प्रदेश के आदिवासी नौजवानों पर हुई यह क्रूरता मध्य प्रदेश की आदिवासी अस्मिता पर हमला है। कमलनाथ ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आदिवासी विरोधी रवैया छोड़े और आदिवासी समाज को उचित सम्मान दें।