#हादसा | उत्तर प्रदेश के एटा के जलेसर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जा रहे थे। इसी दौरान हाथरस के सादाबाद रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।
Chaos due to road accident in Hathras, Uttar Pradesh! 5 killed, more than 12 injured in tractor and dumper collision
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सहपऊ में ट्रैक्टर और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को आगरा मेडिकल कॉलेज और एक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यूपी के एटा के जलेसर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जा रहे थे। इसी दौरान हाथरस के सादाबाद रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थीय लोगों मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है. मारे गए सभी लोग आपस मे रिश्तेदार थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।