उत्तराखंड: गौरीकुंड में भूस्खलन, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू जारी

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Landslide in Gaurikund, many people buried under debris, rescue continues

Uttarakhand | Landslide in Gaurikund, many people buried under debris, rescue continues
Uttarakhand | Landslide in Gaurikund, many people buried under debris, rescue continues

#हादसा | भूस्खलन की सूचना मिलेत ही एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और और देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बारिश की वजह से बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है।

Uttarakhand | Landslide in Gaurikund, many people buried under debris, rescue continues

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में बड़ा हादसा हुआ है। एसडीआरएफ के मुताबिक, लैंस्लाइड होने से 13 लोग मलबे में दब गए हैं। गौरीकुंड, जहां हादसा हुआ है वह यात्रा का मुख्य पड़ाव है। बताया जा रहा है कि देर रात पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। हादसे के समय दुकानों में कई लोग सो रहे थे। इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।

भूस्खलन की सूचना मिलेत ही एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और और देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बारिश की वजह से बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, रुद्रप्रयाग में आज पूरे भारी बारिश के आसार हैं। 5 अगस्त को हल्की बारिश और 6 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश की वजह से पूरे इलाके में तबाही मची है। बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी उफान पर है। भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने भूस्खलन हुआ है।

आईएमडी के अनुसार, 6 अगस्त तक उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के लिए भारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बारिश का अनुमान जताया गया था। भारी के अलर्ट को देखते हुए तीनों जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना से 181 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही इंडिगो की फ्लाइट का इंजन हुआ खराब, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Bihar | IndiGo flight 6E 2433 makes an emergency landing at Patna airport
Bihar | IndiGo flight 6E 2433 makes an emergency landing at Patna airport
error: Content is protected !!