अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

MediaIndiaLive

UP | Atiq Ahmed’s Lawyer Vijay Mishra Arrested in Lucknow

UP | Atiq Ahmed's Lawyer Vijay Mishra Arrested in Lucknow
UP | Atiq Ahmed’s Lawyer Vijay Mishra Arrested in Lucknow

विजय मिश्रा के खिलाफ मई महीने में प्लाईवुड कारोबारी सईद से माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का केस अतरसुइया थाने में दर्ज किया गया था। इसी मामले में विजय मिश्रा का ऑडियो भी वायरल हुआ था।

UP | Atiq Ahmed’s Lawyer Vijay Mishra Arrested in Lucknow

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने देर रात लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वकील विजय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। इसी दौरान पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। पुलिस की विजय मिश्रा के साथ बहस भी हुई। हालांकि प्रयागराज पुलिस ने अभी विजय मिश्र की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के अलावा अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों का केस लड़ रहे हैं। दो महीना पहले वकील विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें विजय मिश्रा प्लाउवुड के एक कारोबारी को माफिया अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे। इसी मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने विजय मिश्र के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था।

विजय मिश्रा के खिलाफ मई महीने में प्लाईवुड कारोबारी सईद से माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का केस अतरसुइया थाने में दर्ज किया गया था। इसी मामले में विजय मिश्रा का ऑडियो भी वायरल हुआ था।

दावा किया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता से भी विजय मिश्रा संपर्क में है। बताया जा रहा है कि पुलिस कई दिनों से पुलिस विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी। खबरों के मुताबिक, बीते दिनों प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ से मदद भी मांगी थी। और अब पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार की राजधानी पटना में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, एक गंभीर

Two youths were shot in Bihar's capital Patna, one died, the condition of the other critical
Four members of family shot in Bihar's Muzaffarpur, injured in hospital, 2 critical

You May Like

error: Content is protected !!