मप्र: प्रोजेक्ट चीता को बड़ा झटका, कूनो नेशनल पार्क में 7वें चीते की मौत

MediaIndiaLive

Another blow to Project Cheetah as another adult dies in Madhya Pradesh’s Kuno National Park

Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far
Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far

चीते तेजस की मौत के बाद अब तक कूनो नेशनल पार्क मे 4 चीते ओर 3 शावकों की मौत हो चुकी है। बीते तीन महीने में यहां जान गंवाने वाला यह 7वां चीता है। बता दें कि चीता तेजस उन चीतों में शामिल है, जिन्हें साउथ अफ्रीका से लाया गया था।

Another blow to Project Cheetah as another adult dies in Madhya Pradesh’s Kuno National Park

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर आई है क्योंकि यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। वहीं चीते तेजस की मौत के बाद अब तक कूनो नेशनल पार्क मे 4 चीते ओर 3 शावकों की मौत हो चुकी है। बीते तीन महीने में यहां जान गंवाने वाला यह 7वां चीता है। बता दें कि चीता तेजस उन चीतों में शामिल है, जिन्हें साउथ अफ्रीका से लाया गया था।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में से एक जिसका नाम तेजस है, जो बेहोशी की हालत में मिला था। इसे मॉनिटरिंग टीम उपचार के लिए लेकर आई और उसका इलाज भी किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बताया गया है कि तेजस नाम के चीते की गर्दन के ऊपर चोट के निशान मिले हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसे चोट लगी कैसे, क्योंकि जिस बाड़े में वह था, उसमें कोई दूसरा चीता नहीं है, झगड़ा किससे होता।

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीते की मौत का सही कारण पता चल पाएगा। चीते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले 25 मई को कूनो नेशनल पार्क में दो और शावकों की मौत हो गई थी। सबसे पहले नामीबिया से भारत मादा चीता साशा की मौत हुई थी। साशा की मौत किडनी की बीमारी के कारण हुई थी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत हो गई थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में कुदरत का कहर, लगातार बारिश से सड़कों पर आया सैलाब, मलबे ने फिर रोकी केदारनाथ यात्रा

Weather havoc in Uttarakhand, debris came on the roads due to incessant rains, Kedarnath Yatra stopped again
Weather havoc in Uttarakhand, debris came on the roads due to incessant rains, Kedarnath Yatra stopped again
error: Content is protected !!