गृह मंत्रालय का कर्मचारी नवीन निकला ‘गद्दार’ G20 समेत कई गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेजे, गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Government Staffer Naveen Pal Arrested For Sharing Secret G20 Info With Pak

Government Staffer Naveen Pal Arrested For Sharing Secret G20 Info With Pak
Government Staffer Naveen Pal Arrested For Sharing Secret G20 Info With Pak

नवीन पाल के मोबाइल से मिली जानकारियों के मुताबिक बीते 2 महीने में वह कई नक्शे, गोपनीय दस्तावेज अंजलि को भेज चुका है। उसने गृह मंत्रालय की कई फाइलों की फोटो खींचकर भेज दिए। इनमें जी-20 से जुड़ी फाइलें भी हैं। उसको एक दस्तावेज के पांच हजार रुपये मिलते थे।

Government Staffer Naveen Pal Arrested For Sharing Secret G20 Info With Pak

भारत सरकार के गृह मंत्रालय में संविदा पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने जी-20 समिट समेत कई गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेज दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। भारत सरकार की कई सुरक्षा एजेंसियां भी इस कर्मचारी से पूछताछ कर रही हैं।

गिरफ्तार होने के बाद कर्मचारी नवीन पाल ने बताया कि वह एक महिला से चैट कर रहा था और उसी को उसने यह कागज भेजे हैं। उसने बताया कि महिला को कोलकाता की रहने वाली अंजलि समझ रहा था। लेकिन, पुलिस जांच में वह पाकिस्तान के कराची की निकली। महिला को नवीन ने व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए सारे पेपर भेजे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह महिला पाकिस्तानी आईएसआई की जासूस है, जिसकी जांच की जा रही है।

दरअसल, नवीन पाल सोशल मीडिया पर जिस महिला को कोलकाता की अंजलि समझकर उससे इश्क लड़ा रहा था, पुलिस की जांच में उसकी लोकेशन कराची निकली। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी है। हो सकता है कि वह आईएसआई की कोई अधिकारी या कर्मचारी हो। उसने नवीन पाल को जानकारी के बदले 85 हजार रुपये भी दिए। इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया। 12वीं पास नवीन पटेल क्रासिंग रिपब्लिक कॉलोनी के भीमनगर का निवासी है। वह गृह मंत्रालय में संविदा पर बहुउद्देशीय कर्मचारी (एमटीएस) के रूप में काम कर रहा था।

देश की खुफिया जांच एजेंसियों के पास यह जानकारी आई कि गृह मंत्रालय का कोई कर्मचारी सूचनाएं बाहर भेज रहा है। इसकी जांच कराने पर नवीन पटेल के बारे में पता चला। उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई गई तो पूरा राज खुल गया। जांच में पता चला कि वो व्हाट्सएप पर अंजलि नाम की महिला से चैट कर रहा था। चैट के साथ-साथ उसकी महिला से वीडियो कॉल पर भी बातचीत होती थी। बीते 2 महीने से उसने कई अहम दस्तावेज अंजलि को भेजे हैं। चैट पर पहले अंजलि मीठी-मीठी बातें करती थी। इसके बाद दस्तावेज मांगने लगी। वह जो कहती, नवीन दे देता। इसके बदले वह नवीन को पेटीएम के माध्यम से रकम भी भेजती। अब तक 85 हजार रुपये दे चुकी थी।

जांच में पता चला है कि उसे करीब 5,000 रुपये मिलते थे, जब वह एक डॉक्यूमेंट भेजता था। पकड़े गए आरोपी नवीन पाल के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके मुताबिक बीते 2 महीने से वह कई नक्शे, कई गोपनीय दस्तावेज अंजलि को भेज चुका है। उसने गृह मंत्रालय की कई फाइलों की फोटो खींचकर भेज दिए। इनमें जी-20 से जुड़ी फाइलें भी हैं। उसको एक दस्तावेज भेजने पर पांच से दस हजार रुपये मिलते थे।

पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि दस्तावेज पाकिस्तान जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं। शक यह भी है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हो। पुलिस के मुताबिक उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसके परिवार और उसके बैंक अकाउंट की भी डिटेल खंगाली जा रही है। उसके मोबाइल डाटा को रिकवर कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि अभी तक उसने किस तरीके के और किस लेवल तक के गोपनीय दस्तावेज भेजे हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर की छटंनी, सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला

Microsoft lays off hundreds workers six months after cutting 10,000 jobs
Microsoft lays off hundreds workers six months after cutting 10,000 jobs

You May Like

error: Content is protected !!