टिहरी में एनएच 94 बारिश के चलते एक बार और लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है और बारिश के चलते नरेन्द्रनगर के पास बने स्लाइडिंग जोन से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है. डीएम के निर्देश के बावजूद कार्यदाई संस्था द्वारा ट्रीटमेंट का काम पूरा नहीं किया गया और खाड़ी,बेमुंडा और नागणी के पास बने नए स्लाइडिंग जोन से हाइवे बाधित हो रहा है
Uttarakhand | Vehicle fell in river Ganga, 11 people washed away, 3 dead bodies recovered
उत्तराखंड में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर में मॉनसून की बारिश से कहर बरस रहा है. उधऱ, गंगा नदी में एक मैक्स गाड़ी गिरी है, जिसमें से 3 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और तीन अन्य की तलाश की जा रह है. वहीं, 5 लोगों को बचाया गया है. मैक्स गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार, एनएच 58 पर ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर गूलर के पास हादसा हुआ है. सुबह श्रीनगर – बद्रीनाथ हाईवे पर एक मैक्स गाड़ी के गंगा नदी में समाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. रेस्क्यू में लगी SDRF के अनुसार डाइवर्स ने नदी से अभी तक तीन यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं. गाड़ी में ड्राइवर समेत दिल्ली, हरियाणा, बिहार और हैदराबाद के 11 यात्री सवार थे. इनमें से 5 यात्रियों को रेस्क्यू करके हॉस्पिटल में भेज दिया गया है जबकि 6 लापता सवार में से तीन शव बरामद हुए हैं. तीन की तलाश अभी भी जारी है.
टिहरी में एनएच 94 बारिश के चलते एक बार और लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है और बारिश के चलते नरेन्द्रनगर के पास बने स्लाइडिंग जोन से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है. डीएम के निर्देश के बावजूद कार्यदाई संस्था द्वारा ट्रीटमेंट का काम पूरा नहीं किया गया और खाड़ी,बेमुंडा और नागणी के पास बने नए स्लाइडिंग जोन से हाइवे बाधित हो रहा है और लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि एनएच 94 और 58 दोनों जगहों पर बने स्लाइडिंग जोन पर मशीनें तैनात की गई है, जिससे मलबे को जल्द हटा लिया जाए और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
Very interesting topic, thank you for putting up.
http://www.arredareecostruire.com/un-printemps-riche-en-prix-chez-1xbet-pour-le-football/1206/ – arredareecostruire.com