उत्तराखंड में रामनगर के ग्राम देवीपुरा में खेत की मेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
Uttarakhand | Bloody conflict between two parties over farm ram in Ramnagar, one killed
उत्तराखंड में रामनगर के ग्राम देवीपुरा में खेत की मेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। रामनगर के देवीपुरा बासीटीला गांव में खेत की मेड़ को काटने को लेकर 2 पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष ने फावड़े से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पार्वती नाम की एक महिला की इस घटना में मौत हो गई, जबकि एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए, और दूसरे पक्ष से भी 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में हमलावरों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, फिलहाल पुलिस वैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही हैं।