#हादसा | बस में सवार होकर बीजेपी कार्यकर्ता अंबिकापुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।
Horrific road accident in Chhattisgarh, bus of BJP workers going to PM Modi’s rally collided with truck, 2 killed, 6 injured
छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में सवार होकर यह लोग अंबिकापुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके वजह से यह हादसे होने की आशंका है।